संलग्नकों की सूची

निम्नलिखित  अभिलेखों को अधोलिखित क्रम में आवेदन पत्र के साथ संलग्न कर प्रवेश के समय लाना होगा ।

  1.  Unique Identification Number (UIN)  की प्रति, जिसे विश्वविद्यालय की वेबसाइट (http://rmlau.site ) से प्राप्त करना आवश्यक है।
  2. हाई स्कूल  अंक पत्र की  स्वप्रमाणित छाया प्रति
  3. हाई स्कूल प्रमाण पत्र की  स्वप्रमाणित छाया प्रति 
  4. इण्टरमीडिएट अंक पत्र की  स्वप्रमाणित छाया प्रति 
  5. इण्टरमीडिएट प्रमाण पत्र की  स्वप्रमाणित छाया प्रति 
  6. स्नातक तीनों वर्षों के अंक पत्रों की  स्वप्रमाणित छाया प्रति (परास्नातक कक्षाओं में प्रवेश के लिये)
  7. ऊर्ध्व / क्षैतिज आरक्षण हेतु सक्षम अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र (जिन पर लागू हो  )
  8. भारांक हेतु सक्षम अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र (जिन पर लागू हो )
  9. अन्तिम संस्था का चरित्र प्रमाण पत्र  (साकेत महाविद्यालय से शिक्षा प्राप्त अभ्यर्थियों पर लागू नहीं)
  10. स्थानान्तरण प्रमाण पत्र की मूल प्रति (साकेत महाविद्यालय से शिक्षा प्राप्त अभ्यर्थियों पर लागू नहीं)

प्रवेश के समय योग्यताप्रदायी परीक्षा सहित पूर्व की हाई स्कूल तक उत्तीर्ण सभी परीक्षाओं के मूल अंक-पत्र, टी सी, जाति* , आय*, भारांक*, क्षैतिज आरक्षण* हेतु प्रमाण-पत्र की मूल प्रति भी लाना अनिवार्य है ।  (*जिन पर लागू हो)