सत्यापित परीक्षा फॉर्म की सूची -2022-23
Class | छात्र | छात्रा |
---|---|---|
B.Sc.- Semester – I (Maths)
|
||
B.Sc.- Semester – I (Bio) | ||
B.Com-Semester – I
|
||
BA Semester – I
|
छात्र / छात्राओं की सूची जिन्होंने महाविद्यालय में परीक्षा फॉर्म जमा नहीं किया है
(अविलंब परीक्षा फॉर्म महाविद्यालय में जमा करें)
छात्र / छात्राओं की सूची जिन्होने परीक्षा फॉर्म नहीं भरा है
साकेत – गीत
ज्ञान का केन्द्र, कला का धाम, जहाँ कण-कण में बसते राम,
भारती-मन्दिर ललित ललाम, प्रकृति ने जिसे सँवारा है।
यही साकेत हमारा है।
अयोध्या सरयू-तट अभिराम, माधुरीयुक्त अवध की शाम,
कल्पाना ‘राघवदास’ ‘नरेंद्र’, धरा पर स्वर्ग-सितारा है।
यही साकेत हमारा है।
पुण्य का पाठ, स्नेह-सम्बन्ध, कर्म के कुसुम, धर्म की गंध,
आर्य-संस्कृति का उच्चादर्श, साधना का गुरूद्वारा है।
यही साकेत हमारा है।
त्याग-तप-मण्डित,उर-अनुराग,अमर-अभिलाषा, विमल-विराग,
दीप से दीप जले अविराम, लक्ष्य-गुरू गौरव न्यारा है।
यही साकेत हमारा है।