Samarth Portal
एलएलबी 2025-26 की प्रवेश-काउंसिलिंग में प्रथम मेरिट-लिस्ट के जो अभ्यर्थी दिनांक 23 अगस्त को सम्मिलित नहीं हो सके, उन्हें दिनांक 25.08.2025 को काउंसिलिंग का एक अंतिम अवसर प्रदान किया जाता है।
– प्रवेश-संयोजक, विधि प्रवेश-परीक्षा
एलएलबी काउंसिलिंग के लिए आवश्यक दिशानिर्देश
LL.B. Merit List
साकेत – गीत
ज्ञान का केन्द्र, कला का धाम, जहाँ कण-कण में बसते राम,
भारती-मन्दिर ललित ललाम, प्रकृति ने जिसे सँवारा है।
यही साकेत हमारा है।
अयोध्या सरयू-तट अभिराम, माधुरीयुक्त अवध की शाम,
कल्पाना ‘राघवदास’ ‘नरेंद्र’, धरा पर स्वर्ग-सितारा है।
यही साकेत हमारा है।
पुण्य का पाठ, स्नेह-सम्बन्ध, कर्म के कुसुम, धर्म की गंध,
आर्य-संस्कृति का उच्चादर्श, साधना का गुरूद्वारा है।
यही साकेत हमारा है।
त्याग-तप-मण्डित,उर-अनुराग,अमर-अभिलाषा, विमल-विराग,
दीप से दीप जले अविराम, लक्ष्य-गुरू गौरव न्यारा है।
यही साकेत हमारा है।