K.S. Saket P.G. College, Ayodhya-224 123
(Affiliated to Dr. Rammanohar Lohia Avadh University, Ayodhya)
परास्नातक स्तर पर पर विभिन्न विषयों की तृतीय व अंतिम मेरिट-सूची का प्रकाशन आज दिनांक 06.09.2024 को कर दिया गया है। मेरिट-सूची के सफल अभ्यर्थी दिनांक 09 व 10 सितम्बर 2024 को सम्बन्धित विभागों में अपने शैक्षणिक अभिलेखों के साथ स्वयं उपस्थित होकर काउन्सिलिंग की प्रक्रिया में सम्मिलित हों। उपस्थित न होने पर बाद में उनके अभ्यर्थन पर विचार नहीं किया जायेगा।यह ध्यान रहे कि परास्नातक स्तर पर यह अंतिम मेरिट सूची का प्रकाशन है।
स्नातक स्तर पर कला/गणित/कॉमर्स के पाठ्यक्रमों में और परास्नातक स्तर पर एम कॉम, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, सैन्य विज्ञान, समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र, शिक्षाशास्त्र, गृहविज्ञान, संस्कृत, उर्दू, संगीत व चित्रकला आदि विषयों में आवेदन व काउन्सिलिंग की प्रक्रिया पूर्व की भाँति चलती रहेगी। इन सभी विषयों में ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर प्रवेश का कार्य अग्रिम सूचना तक चलता रहेगा।
— प्रवेश-समन्वयक
सत्र 2024-25