राष्ट्रीय सेवा योजना
महाविद्यालय में इस समय राष्ट्रीय सेवा योजना की छ: इकाइयॉ कार्यरत हैं। इन इकाइयों द्वारा संपन्न किये जाने वाले कार्य निम्नलिखित हैं :
- अयोध्या मेलों के दौरान सहायता कैम्प के माध्यम से श्रद्दालुओं की विभिन्न प्रकार की सहायता यथा चिकित्सा, खोया-पाया ।
- विशेष शिविर के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता, साक्षरता ।
- विभिन्न प्रकार के जागरूकता कार्य :
- पर्यावरण संरक्षण एवं वृक्षारोपण
- मतदाता जागरूकता
- नारी सशक्तीकरण हेतु बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ
- भ्रष्टाचार विरूद्ध रैली
- विश्वस्तरीय पल्स पोलियो अभियान में महाविद्यालय की इकाइयों के योगदान की सराहना की गयी है।
- डाँ0 मिर्जा शाहाब शाह फ़ैजाबाद जनपद के एन. एस. एस. के नोडल अधिकारी एवं डाँ0 राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के समन्यवक रह चुके हैं।
- सम्प्रति कार्यक्रमाधिकारी :
डाँ0 नर्वदेश्वर पाण्डेय डाँ0मंजूषा मिश्रा
डाँ0 सत्य प्रकाश गुप्ता डाँ0 रिचा पाठक
डाँ0 सुरेन्द्र कुमार जायसवाल डाँ0 चन्दा वर्मा
महाविद्यालय के एन. एस. एस. इकाइयों की विश्वविद्यालय स्तर पर अच्छी ख्याति है। इस कार्यक्रम में जुड़ने के लिए छात्र-छात्रायें कार्यक्रमाधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं।