शोध
इस महाविद्यालय के विभिन्न संकायों के निम्न विषयों में डाँ0 राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की पी0 एच-डी0 उपाधि ( विद्यावारिधि) प्राप्त करने के लिए शोध कार्य होता है।
विज्ञान संकाय
भौतिकी, गणित, रसायन विज्ञान, प्राणि विज्ञान, वनस्पति विज्ञान,रक्षा व स्त्रात्रेजिक अध्ययन
कला संकाय
मनो विज्ञान, भूगोल, रक्षा व स्त्रात्रेजिक अध्ययन
हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत
प्राचीन इतिहास, राजनीति विज्ञान, समाज शास्त्र
वाणिज्य संकाय
वाणिज्य
- वर्तमान में डाँ0 राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित शोध पात्रता परीक्षा के माध्यम से पी0 एच-डी0 उपाधि हेतु प्रवेश होता है। जे0 आर0 एफ़0 उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ( जिनके पास अध्येतावृत्ति की वैधता है) को इस परीक्षा में सम्मिलित होने से छूट है।
- इस महाविद्यालय के विद्वान प्राध्यापकों के शोध निर्देशन में 1000 से भी अधिक (अनुमानित) शोध अध्येता पी0 एच-डी0 उपाधि प्राप्त कर चुके हैं।
- महाविद्यालय शोध छात्रों को आवश्यक स्थान , उपकरण, पुस्तकालय एवं अन्य अवश्थापना सुविधायें यथासम्भव उपलब्ध कराता है।
- शोध छात्रों को भी महाविद्यालय के अनुशासनिक नियमों का पालन करना होता है।
- विश्वविद्यालय द्वारा शोध निर्देशन के लिये अनुमोदित इस महाविद्यालय के प्राध्यापकों की सूची देखने के लिये <<क्लिक>> करें।
- पी0 एच- डी0 उपाधि हेतु इच्छुक अभ्यर्थियों को शोध के लिये प्रवेश के सम्बन्ध में विश्वविद्यालय से सम्पर्क करना चाहिये।
- वर्तमान में इस महाविद्यालय में अवध विश्वविद्यालय के दो विषयों के शोध पाठ्यक्रम कार्य ( Research Course Work ) संचालित हो रहे हैं।
रसायन विज्ञान डाँ0 मीनू सहगल समन्वयक
मनोविज्ञान डाँ0 राधेश्याम तिवारी समन्वयक