स्मार्ट फ़ोन / टैबलेट वितरण 


आवश्यक सूचना

 दिनांक 13/09/2024 को महाविद्यालय को डिजिशक्ति तकनीकी टीम से प्राप्त निर्देश के क्रम में महाविद्यालय में चल रही स्मार्टफोन वितरण की प्रक्रिया को तत्काल प्रभाव से स्थगित किया जा रहा है तथा डिवाइस प्राप्त करने के अर्ह सभी छात्रों को सलाह दी जाती है कि उत्तर प्रदेश शासन के आदेशानुसार डिवाइस प्राप्त करने के पूर्व उन्हें डिजीशक्ति की वेबसाइट https://digishakti.up.gov.in के होम पेज पर दिये गये ‘e-KYC through MeriPehchaan Portal’ बटन के माध्यम से अविलम्ब रूप से अपना आधार प्रमाणीकरण पूर्ण करना होगा।

 e-KYC के लिये विस्तृत दिशानिर्देश एवं उक्त शासनादेश डिजीशक्ति पोर्टल पर उपलब्ध है।

 महाविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर प्रदर्शित सूची में अर्ह छात्रों को e-KYC सम्पन्न करने के लिये एक सप्ताह का समय दिया जाता है। अवशेष वितरण की विस्तृत समय सारिणी अगले सप्ताह तक महाविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी जायेगी।

 सभी छात्रों को पुनः निर्देशित किया जाता है कि डिवाइस के सम्बन्ध में महाविद्यालय के किसी प्राध्यापक/ कर्मचारी को अनावश्यक रूप से फ़ोन न करें, अद्यतन आधिकारिक सूचना के लिये वेबसाइट का अवलोकन करते रहें।

….आज्ञा से
नोडल अधिकारी/ प्राचार्य