सूचना
सत्र 2022-23 में महाविद्यालय में अध्ययनरत समस्त लाभार्थी छात्रों को सूचित किया जाता है कि उन्हें स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के अन्तर्गत डिवाइस (स्मार्टफोन/ टैबलेट) प्राप्त करने के लिये उत्तर प्रदेश शासन के नए दिशानिर्देश के अनुरूप डिजीशक्ति की वेबसाइट https://digishakti.up.gov.in के होम पेज पर दिये गये ‘e-KYC through MeriPehchaan Portal’ बटन के माध्यम से अपने आधार का प्रमाणीकरण (e-KYC) करना अनिवार्य है। e-KYC के लिये विस्तृत दिशानिर्देश एवं उक्त शासनादेश डिजीशक्ति पोर्टल पर उपलब्ध है।
आधार प्रमाणीकरण के लिये लाभार्थी छात्र के आधार के डेटा और महाविद्यालय में लाभार्थी के डेटा (यथा- नाम, जन्मतिथि, लिंग इत्यादि) में ठीक-ठीक समानता होना अनिवार्य है। अन्यथा की स्थिति में आधार प्रमाणीकरण ‘FAIL’ प्रदर्शित होगा।
लाभार्थी छात्र को यदि यह प्रतीत होता है कि उसके आधार का डेटा बिल्कुल ठीक है परन्तु उसके महाविद्यालय के डेटा में परिवर्तन की आवश्यकता है तो वह दिनांक 01 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक सभी कार्य दिवसों पर दोपहर 1:00 बजे से वनस्पति विज्ञान विभाग में अपने सभी आवश्यक दस्तावेजों (आधार कार्ड, हाईस्कूल के अंकपत्र/ प्रमाणपत्र, इस महाविद्यालय के किसी भी वर्ष के अंकपत्र व उन सभी की फोटोप्रति) के साथ महाविद्यालय के डिजिशक्ति नोडल समिति के समक्ष आवेदन पत्र प्रस्तुत करें जिससे उनके डेटाबेस में आवश्यक सुधार/ परिवर्तन करके डिजिशक्ति की साइट पर अपलोड किया जा सके।
आज्ञा से-
प्राचार्य