प्रवेश सूचना
परास्नातक प्रथम सेमेस्टर – 2025-26

महाविद्यालय में संचालित परास्नातक विषयों : संस्कृत, उर्दू, सैन्य विज्ञान, समाजशास्त्र , अर्थशास्त्र, गृह विज्ञान, संगीत, ड्राइंग एण्ड पेंटिंग , शिक्षाशास्त्र, भौतिक विज्ञान और एम0 काम0 में “पहले आओ, पहले पाओ” के आधार पर सीटों की उपलब्धता रहने तक या विश्वविद्यालय/ महाविद्यालय द्वारा घोषित अन्तिम तिथि तक प्रवेश खुला है। इच्छुक अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की बेबसाईट पर पंजीकरण के उपरान्त महाविद्यालय की प्रवेश वेबसाईट www.onlinemyselection.com पर जाकर पंजीकरण/ आवेदन पत्र आदि पूर्ण कर समस्त आवश्यक अभिले्खों के साथ संबन्धित विभाग में दिनांक 15-07-2025 से पूर्वान्ह 11:00 बजे से अपरान्ह 2:00 बजे तक प्रवेश ले सकते हैं।

महाविद्यालय में संचालित परास्नातक के अन्य विषयों : हिन्दी, अंग्रेजी,मनोविज्ञान, भूगोल, राजनीति शास्त्र, प्राचीन इतिहास, गणित, रसायन विज्ञान, जन्तु विज्ञान एवं वनस्पति विज्ञान में प्रवेश मेरिट के आधार पर होगाइन विषयों में प्रवेश प्रक्रिया की सूचना अलग से शीघ्र ही जारी की जायेगी।

(प्रो० दान पति तिवारी)
प्राचार्य