प्रवेश सूचना
- परास्नातक के विषयों (हिंदी, अंग्रेजी, भूगोल, राजनीति शास्त्र मनोविज्ञान, प्राचीन इतिहास, गणित ,रसायन विज्ञान , प्राणि विज्ञान एवं वनस्पति विज्ञान) के प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश प्रक्रिया 04-08-2025 से संबंधित विभागों में शुरू होगी । प्रथम मेरिट लिस्ट में चयनित छात्र-छात्राओं का प्रवेश दिनांक 4 एवं 5 अगस्त को किया जाएगा। सभी छात्र-छात्राएं आवश्यक अभिलेखों के साथ संबंधित विभाग में उपस्थित होकर अपना प्रवेश सुनिश्चित करें। छूटे हुए अभ्यर्थी द्वितीय मेरिट सूची का इंतजार करें।कम्बाइंड मेरिट लिस्ट, प्रथम कट ऑफ़ मेरिट एवं प्रवेश कार्यक्रम की जानकारी हेतु यहां क्लिक करें ।
- परास्नातक विषयों (भौतिक विज्ञान ,संस्कृत ,उर्दू ,सैन्य विज्ञान ,समाजशास्त्र ,अर्थशास्त्र ,गृह विज्ञान ,संगीत ,ड्राइंग & पेंटिंग ,शिक्षा शास्त्र एवं एमoकामo ) तथा स्नातक पाठ्यक्रमों बीoएo, बीoएस-सीo (गणित) एवं बीoकामo के प्रथम सेमेस्टर में “पहले आओ पहले पाओ” के आधार पर सीटों की उपलब्धता रहने तक या विश्वविद्यालय द्वारा घोषित अंतिम तिथि तक प्रवेश खुला है । प्रवेश वेबसाइट www. onlinemyselection.com पर अपना आवेदन पूर्ण कर आवश्यक अभिलेखों के साथ संबंधित विभागों में अपना प्रवेश सुनिश्चित कर सकते है ।
- स्नातक पाठ्यक्रमों बीoएस-सीo(बायो ) एवं बीoसीoएo के प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश कार्य पूर्ण हो चुका है ।
: प्राचार्य