स्नातक एवं परास्नातक प्रथम सेमेस्टर
सत्र – 2025-26
महाविद्यालय में संचालित स्नातक एवं परास्नातक के विभिन्न विषयों एवं पाठ्यक्रमों में सत्र 2025-26 के प्रथम सेमेस्टर में प्रवेशित छात्र/छात्राओं के प्रवेश संबंधी सत्यापन “समर्थ पोर्टल” पर किया जा रहा है। ऐसे सभी छात्र-छात्राओं को निर्देशित किया जाता है कि समर्थ पोर्टल पर नियमित लॉगिन करते रहे और जब डैशबोर्ड पर महाविद्यालय द्वारा नोटिफिकेशन/ अलर्ट (Alert) प्राप्त हो जाता है तब इसे खोलकर तुरंत एक्सेप्ट (Accept) कर लें , अन्यथा विश्वविद्यालय परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित रह जाएंगे। इस प्रक्रिया की अतिम तिथि 31 अगस्त, 2025 है।
समर्थ पोर्टल पर भेजे गए नोटिफिकेशन/ Alert को एक्सेप्ट करने संबंधी दिशा निर्देश:
- महाविद्यालय की वेबसाईट www.kssaketpgcollege.ac.in पर दिए गए लिंक बटन “समर्थ पोर्टल” पर क्लिक करें।
- अब समर्थ पोर्टल की साइट पर अपने यूज़र आई डी एवं पासवर्ड के द्वारा लॉगिन करें।
- डैशबोर्ड पर एक Alert मैसेज दिखेगा । Alert मैसेज में दिख रहे ( Give Consent) बटन पर क्लिक करें। (अलर्ट मैसेज का प्रारुप देखने के लिये यहां क्लिक करें। )
- Accept the Admission का मैसेज आयेगा और आपके रजिस्टर्ड मेल आई डी पर एक कोड गया होगा । उसे दिये गये बाक्स में भर कर Verify the Code पर क्लिक कर देना है। (मैसेज का प्रारुप देखने के लिये यहां क्लिक करें।)
- एक मैसेज आयेगा – ‘ Info : Consent status has been updated successfully’ (मैसेज का प्रारुप देखने के लिये यहां क्लिक करें। )
- प्रक्रिया पूर्ण हुयी।
(नोट : प्रवेश लेते समय विश्वविद्यालय के समर्थ पोर्टल पर जो ईमेल आई डी एवं पासवर्ड प्रयोग में लाया गया था उसी यूजर आई डी एवं पासवर्ड को प्रयोग में लाना है। यदि आपने फॉर्म भरते समय किसी अन्य व्यक्ति या साइबर कैफे की मदद ली है तब आप उनसे संपर्क कर अपना समर्थ पोर्टल का यूजर आई डी और पासवर्ड ले लें तथा भविष्य के लिए इसे सुरक्षित रख लें। महत्वपूर्ण सूचनाएं अब समर्थ पोर्टल पर आती रहेंगी। इसलिए इसे नियमित रुप से चेक करते रहें।)
(प्रो० दानपति तिवारी)
प्राचार्य