सूचना

दिनांक ; 13-09-2025


सत्र 2025-26 में स्नातक एवं परास्नातक  के विभिन्न विषयों/ पाठ्यक्रमों ( L L B  एवं B.Ed  को छोड़कर )   के प्रथम सेमेस्टर में  प्रवेश पाये हुये छात्र/ छात्राओं को सूचित किया जाता है कि समर्थ पोर्टल पर  प्रवेश सत्यापन प्रक्रिया के अनुक्रम में महाविद्यालय द्वारा सभी छात्र/ छात्राओं के मेल आई डी एवं समर्थ पोर्टल पर Give Consent का अलर्ट मैसेज भेजा जा चुका है ।  अधिकांश छात्र/ छात्राओं ने Give Consent पर क्लिक कर आगे की प्रक्रिया को पूर्ण कर लिया है, परन्तु कुछ छात्र/ छात्राओं ने अभी तक यह प्रक्रिया पूर्ण नहीं किया है।

ऐसे छात्र/ छात्राओं को निर्देशित किया जाता है कि समर्थ पोर्टल पर लागिन कर उक्त प्रक्रिया को 16 सितम्बर, 2025 तक अवश्य पूर्ण कर लें , अन्यथा  विश्वविद्यालय परीक्षा फ़ार्म भरने से वंचित हो जायेंगे और उनका प्रवेश स्वत: निरस्त हो जायेगा ।

उक्त प्रक्रिया से संबन्धित निर्देश जानने के लिये यहां क्लिक करें ।

उक्त प्रक्रिया से संबन्धित किसी समस्या के समाधान हेतु महाविद्यालय के EDP   सेल  में संपर्क करें।

प्रवेश संयोजक