स्मार्ट फोन के लाभार्थी छात्र/छात्राओं की सूची हेतु नीचे दिये गये लिन्क पर क्लिक करें ।
- प्रथम सूची- बी0 ए0 , बी0 काम, बी0 एड0 एवं बी0 एस-सी0
- द्वितीय सूची – बी 0 ए0 , बी0 काम, बी0 एड0 एवं बी0 एस-सी0
- तृतीय सूची – एल0 एल0 बी0 एवं बी0 सी0 ए0
जिन छात्र/ छात्रओं का नाम उक्त सूची में नहीं है उन्हें निर्देशित किया जाता है कि स्मार्ट्फोन से संबन्धित किसी भी जानकारी के लिये अनायास महाविद्यालय के किसी पटल या महाविद्यालय के किसी कर्मचारी/ प्राध्यापक के व्यक्तिगत मोबाईल पर संपर्क न करें। शेष बचे हुये छात्र/छात्राओं का नाम जैसे ही शासन द्वारा सूची में सम्मिलित किया जायेगा उसकी सूची महाविद्यालय बेबसाईट पर प्रदर्शित कर दी जायेगी। :
आज्ञा से – प्राचार्य