राष्ट्रीय महिला आयोग, नई दिल्ली के तत्वाधान एवं जिला प्रशासन फ़ैज़ाबाद के  निर्देशन में “महिलाओं के विधिक अधिकारों के प्रति जागरूकता” के सम्बन्ध में विगत 18 नवम्बर को सम्पन्न हुई जनपदस्तरीय लिखित प्रतियोगी परीक्षा का परिणाम


प्रथम स्थान

दिव्या साहू
एम0 ए0 (उत्तरार्ध), इतिहास , संस्कृति व पुरातत्व विभाग
डाँ0 राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय , फ़ैज़ाबाद

द्वितीय स्थान

अनम जहरा
विधि तृतीय वर्ष,
का0 सु0 साकेत स्नातकोत्तर महाविद्यालय , अयोध्या, फ़ैज़ाबाद

तृतीय स्थान (5)

हिमांशु सिंह
विधि तृतीय वर्ष,
का0 सु0 साकेत स्नातकोत्तर महाविद्यालय , अयोध्या, फ़ैज़ाबाद

सार्थक श्रीवास्तव
एम0 एस-सी0 , बायोकेमिस्ट्री
डाँ0 राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय , फ़ैज़ाबाद

डेजी शुक्ला
स्नातक तृतीय वर्ष
झुनझुनवाला पी0 जी0 कालेज, फ़ैज़ाबाद

आकांक्षा पाण्डेय
स्नातक तृतीय वर्ष
झुनझुनवाला पी0 जी0 कालेज, फ़ैज़ाबाद

अनन्या रघुवंशी
स्नातक द्वितीय वर्ष
का0 सु0 साकेत स्नातकोत्तर महाविद्यालय , अयोध्या, फ़ैज़ाबाद


         प्रथम पुरस्कार में नकद धनराशि रू0 2000/-, द्वितीय पुरस्कार में रू0 1500/- एवं तृतीय पुरस्कार में प्रत्येक को रू0 1000/- की धनराशि चेक के माध्यम से प्रदान की जायेगी। जल्द ही एक समारोह आयोजित कर विजेताओं को पुरस्कार के धनराशि के चेक व प्रमाण-पत्र प्रदान किये जायेंगे।