PG-I 2nd CUT OFF
PG-I Ist CUT OFF
सभी छात्र एवं छात्राओ को सूचित किया जाता है स्नातक स्तर के जिन अभ्यर्थी का दिनांक २०-०६-२०१९ तक शुल्क किन्ही कारण से कट गया था और स्नातक में आवेदन नहीं कर पाए है वो कॉलेज में अपने शुल्क जमा की रशीद की फोटो कॉपी के साथ दिनांक 25-06-2019 से 26-06-2019 के बीच अकाउंट ऑफिस से संपर्क करें उसके बाद ही उनका रजिस्ट्रेशन ओपन करदिया जायेगा| छूटे हुवे छात्र एवं छात्राओ को दिनांक 25-06-2019 से 26-06-2019 के बीच रजिस्ट्रेशन करना होगा |
अपने ऑनलाइन फॉर्म के वेरिफिकेशन का स्टेटस जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें| फॉर्म का स्टेटस यदि “Success” है तो ही आपका नाम मेरिट लिस्ट में आएगा इसलिए अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है की अपने फॉर्म में आने वाली किसी भी किसी भी त्रुटी को जल्द ठीक कर ले |
http://onlinemyselection.com/document_error.php
- Last Date of Registration : 20-06-2019 (UG-I) – Registration Closed
- Last Date of Registration : 15-07-2019 (PG-I)- Registration Closed
- Admission Information for B.Ed.-I Year
- सत्र २०१९-२० में प्रवेश हेतु ऑनलाइन पंजीकरण एवं आवेदन प्रक्रिया हेतु आवश्यक दिशा निर्देश
- पेमेंट सम्बन्धी किसी समस्या के लिए कॉलेज के अकाउंट ऑफिस से संपर्क करें| या पर http://onlinemyselection.com/support क्लिक करके transaction date , transaction id के साथ टिकट क्रिएट करें | आपकी समस्या को २४ घंटे के भीतर अपडेट कर दिया जायेगा|
-
UG-I रजिस्ट्रेशन के समय जिन छात्रों (Only for B.Sc.-Math-I & B.Sc.-Bio-I) का पेमेंट कट गया था और किन्ही कारणों से फॉर्म नहीं फिल कर पाए थे उनके लिए रजिस्ट्रेशन २९-०७-२०१९ तक के लिए ओपन कर दिया गया है |