महाविद्यालय के एल०एल० बी० (त्रिवर्षीय) पाठ्यक्रम की प्रवेश परीक्षा-2025 में सम्मिलित हुए सभी अभ्यर्थियों हेतु अति आवश्यक सूचना –
1. प्रवेश-प्रक्रिया की काउंसिलिंग की तिथियाँ शीघ्र ही महाविद्यालय की वेबसाइट पर जारी कर दी जाएंगी।
2. अभ्यर्थियों का बुलावा मेरिट सूची के अनुसार सीटों की उपलब्धता तक ही किया जाएगा।
3. काउंसलिंग में आने से पूर्व आवश्यक अभिलेखों के साथ ही समर्थ पोर्टल से RMLURN पंजीकरण प्राप्त करना अति आवश्यक है, जिसकी अंतिम तिथि 14.08.2025 है।
4. डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की वेबसाइट के फ्रंट पेज पर स्थित RMLURN बटन पर क्लिक कर या सीधे इस लिंक https://rmlauadm.samarth.edu.in/index.php/registration/user/register पर अपना रजिस्ट्रेशन आज ही अर्थात् 14 अगस्त तक अनिवार्यतः कराकर RMLURN प्राप्त कर उसका प्रिंटआउट निकाल लें।
5. समर्थ पोर्टल पर RMLURN प्राप्त कर लेने मात्र से आपका प्रवेश सुनिश्चित नहीं हो जाता है। आपका प्रवेश मेरिट-सूची के अनुसार एवं काउंसलिंग में अभिलेखों के सत्यापन के उपरांत ही होगा।
6. प्रवेश के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर समर्थ का वन-टाइम पंजीकरण कराना एवं काउंसिलिंग में उसे प्रस्तुत करना अनिवार्य है।
प्राचार्य