एलएलबी ( त्रिवर्षीय पाठ्यक्रम ) में सम्मिलित सफल अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि प्रवेश के लिए 23.08.2025 को महाविद्यालय में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उन्हें काउंसिलिंग की प्रक्रिया में सम्मिलित होना है।
विस्तृत दिशानिर्देश और श्रेणीवार सूची के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की वेबसाइट के फ्रंट पेज पर स्थित RMLURN बटन पर क्लिक कर या सीधे इस लिंक https://rmlauadm.samarth.edu.in/index.php/registration/user/register पर अपना रजिस्ट्रेशन अनिवार्यतः कराकर RMLURN प्राप्त कर उसका प्रिंटआउट निकाल लें।
समर्थ पोर्टल पर RMLURN प्राप्त कर लेने मात्र से आपका प्रवेश सुनिश्चित नहीं हो जाता है। आपका प्रवेश मेरिट-सूची के अनुसार एवं काउंसलिंग में अभिलेखों के सत्यापन के उपरांत ही होगा।
प्रवेश के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर समर्थ का वन-टाइम पंजीकरण कराना एवं काउंसिलिंग में उसे प्रस्तुत करना अनिवार्य है।
– प्रवेश-संयोजक, विधि प्रवेश-परीक्षा